करौली ( ख़बराना टीम) जिले के कैलादेवी इलाके के एक गांव मे दलित बालिका से सामूहिक दुष्कर्म कर बालिका को कुंआ मे फेंक देने की घटना के बाद मंगलवार को समाज के लोगो ने घटना का विरोध जताते आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा देने के साथ बालिका को सुरक्षा देने की मांग की है।इधर वारदात का पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वही पीडित बालिका के कोर्ट मे बयान दर्ज कराये गये है।लोगो ने बताया की शनिवार को कैलादेवी के एक गांव मे 15 बर्षीय बालिका बकरी चराने गई थी।तभी तीन युवकों ने बालिका के साथ गैगरेप किया ओर बाद मे बालिका को कुंआ मे फेंक दिया रविवार को परिजनो और गांव के ग्रामीणों को बालिका की कुंआ मे आवाज सुनाई तब बालिका को कुंआ से बाहर निकालकर जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया और बालिका का मेडिकल परिक्षण करवाया गया।
परिजनो ने आरोपितो पर आरोप लगाते हुए बताया कि तीन युवकों की नामजद महिला थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।जिसके बाद आरोपियों के परिजनो ने दबाव बनाकर बयान बदलवा दिये गए मंगलवार को वापस से कोर्ट मे बालिका के बयान करवाये गये है।परिजनो और लोगो ने आरोपियों को फांसी की सजा देने के साथ सुरक्षा दिलवाये जाने की मांग की है।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बतादे कैलादेवी इलाके के एक गांव मे 15 वर्षीय बालिका बीते दिन गांव मे बकरी चराने गई थी ।आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने बालिका को उठाकर ले गए ओर बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात करने के बाद बालिका को कुंआ मे फेंक दिया।पूरी रात बालिका कुंआ मे पडी रही।बालिका के घर नही पहुंचने पर परिजनो ने बालिका को तलाश किया तो बालिका कुंआ मे बेहोशी हालात मे पडी हुई मिली।जिसके बाद बालिका ने आपबीती की घटना बताई।परिजनो ने बालिका को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया और थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई।जिसके बाद आरोपियों के दबाव के कारण परिजन भय के कारण बालिका को गांव मे ले गये।मंगलवार को वापस समाज के लोगो की मौजूदगी मे बालिका के कोर्ट मे बयान दर्ज कराये गये।इधर पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई हैं।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।