शाहजहांपुर । कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक औद्योगिक ईकाई के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाईन के टूटकर गिरने से औद्योगिक इकाई मे रखा करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो गया वही कम्पनी मे काम कर रहे दो श्रमिक करंट से झुलस कर घायल हो गये। गनिमत ये रही लाईन के टूटने के तुरंत बाद फाल्ट के चलते विद्युत सप्लाई बंद हो गई जिससे बडा हादसा होते होते बचा। जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर औद्योगिक इकाई संख्या जे 137 डीडीएनडी के ऊपर से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाईन जो की काफी पुरानी है टूटकर गिर गई । जिससे कम्पनी मे काम कर रहे श्रमिक लाला एवं चेतन झुलस गये वही कम्पनी के आहते मे रखा सामान जल गया। कम्पनी निदेशक संदीप जांगिड ने बताया की उन सहित क्षेत्र की करीब आधा दर्जन से अधिक कम्पनियों के ऊपर से 33 केवी हाईटेंशन लाईने गुजर रही है। जिससे पूर्व मे अनेकों हादसे एवं एक श्रमिक की मौत भी हो चुकी है। मामले को लेकर अनेकों बार रीको एवं विद्युत निगम के अधिकारियों को सुचित किया गया है लेकिन दोनों विभाग एक दूसरे पर बाते टाल जिम्मेदारी से पल्ला झाड रहे है। पूर्व मे रीको पावर एसई एके गुप्ता भी मौके का निरिक्षण कर अधिकारियों को समस्या के शिघ्र समाधान का आदेश दे गये थे लेकिन आज तक ना तो रीको एवं ना ही विद्युत निगम ने समस्या का कोई समाधान किया है। हालात ये है की कम्पनी के बीचों बीच से गुजर रही इन लाईनों के कारण हवाई करंट एवं इनके टूटने के अंदेशो के चलते श्रमिकों मे भी भय बना रहता है।
इनका कहना है….
एसई रीको पावर एके गुप्ता जी मौके पर आये थे। हमने उद्योगपतियों की समस्याओं को सामने रखा था। उनके आदेश पर वर्क इस्टीमेट बना दिया था। जैसे ही वर्क ऑर्डर होंगे कार्य करवा दिया जायेगा। आज हुऐ हादसे की जानकारी के बाद कर्मचारी को मौके पर भेज दिया गया है।
गजानंद निभोरिया
सहायक अभियंता
विद्युत निगम नीमराना
शानदार । बहुत अच्छा वर्क