रामगढ़ (केडीसी) कस्बा निवासी एक ज्वैलर से अलवर मार्ग पर बाइक सवार तीन लुटेरों द्वारा कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है l शुक्रवार सांय लगभग सवा पांच बजे कंजर बस्ती के समीप हुई घटना में रामगढ़ निवासी पीड़ित गोपाल पुत्र गोकुल चंद सोनी सड 18 ग्राम सोना,350 ग्राम चांदी,14 हजार नगदी लूट लिए जाने की सूचना पुलिस को दी गई है l
सूचना के बाद डीएसपी ओम प्रकाश मीणा व रामनिवास मीणा घटना की जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंचे l गोपाल सोनी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मैं अपनी दुकान जो बगड़ तिराया पर स्थित है उसको बढ़ाकर अपने घर रामगढ़ आ रहा था। कंजर बस्ती के पास अचानक तीन बाइक सवारों ने मुझको रोक लिया मुझसे यह बोलने लगे आपकी मोटरसाइकिल की किस्त बकाया है l
जब मैंने उनको मना किया तो उन्होंने देसी कट्टा निकालकर मेरे सिर पर लगा दिया l मेरे हाथ में थैले के अंदर सोना चांदी व नकदी थी उनको छीन लिया l जान से मारने की धमकी देने लगे उनसे जान बचाकर में भागा l उन्होंने मेरा पीछा काफी दूर तक किया। पीड़ित गोपाल सुनार ने बताया कि बाइक गिराने के बाद लुटेरों ने किस्त बकाया बताते हुए देसी कट्टे की नोक पर बैग छीन लिया l कुछ ही पलों में वापस अलवर की फरार हो गए l
पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली l सीसीटीवी फुटेज से भी लूट के आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं l
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना