झालावाड़ (केडीसी) जिले गंगधार उपखंड क्षेत्र में जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग कंजर बस्ति कोलवा,लाखाखेड़ी,अरनिया में छापेमारी कर छोटी कालीसिंध व शिप्रा नदी के किनारे व पानी से हथकढ़ शराब बनाने की 18 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया तथा 15 चालू भट्टी नष्ट की गई। इस दौरान चार अभियोग भी दर्ज किए जिसमें 2 विशेष श्रेणी तथा दो साधारण श्रेणी के थे, इस दौरान 127 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गी।
पुलिस टीम को देखकर सभी आरोपी कंजर नदी और जंगल के रास्ते फरार हो गए कार्यवाही के दौरान जिला सहायक आबकारी अधिकारी परमानंद पाटीदार, आबकारी निरीक्षक रामरतन मीणा, चेतन लाल, प्रह्लाद राम मीणा, मदन लाल मीणा, सहित कोटा व बारां जिले की आबकारी पुलिस व गंगधार पुलिस थाने का जाब्ता भी साथ रहा।
इस कार्यवाही से हथगढ शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।