शाहजहांपुर ( संदीप कुमार ) कस्बे के एसबीआई बैंक मे कार्यरत बेलनी गांव निवासी सहायक प्रबंधक कैलाश बोहरा की कोरोना के चलते आज नीमराना के सचखण्ड अस्पताल मे मौत हो गई । उनका समीपवर्ती गांव बेलनी मे कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। इधर कस्बे के राजपूत मौहल्ले मे विगत दिनों कोरोना से हुई एक शिक्षक नत्थु सिंह की मौत के बाद उनके परिवार के दो युवक भवानी एवं तेजपाल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।
राजपूत मौहल्ले मे एक ही परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। बीसीएमएचओ डॉ. गजराज ने बताया की योगेश महाजन सहित उनकी पत्नी शीला, पुत्र नितेश एंव उसकी पत्नी व छोटे पुत्र रोहित महाजन भी कोरोना पॉजिटिव है। एक ही मोहल्ले मे सात कोरोना पॉजिटिव होने एवं एक की कोरोना से मौत के बाद भी इस मौहल्ले मे कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। कस्बेवासियों ने इस मौहल्ले मे प्रशासन से कर्फ्यू लगाने की मांग की है। इधर एसडीएम योगेश देवल ने कस्बेवासियों की मांग पर कर्फ्यू लगाने का आश्वासन दिया है लेकिन अभी कर्फ्यू लगाया नहीं गया है।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित