कोटपूतली (केडीसी) कस्बे के वार्ड नंबर 1 में बुधवार को एक महिला ने महज एक साल की बेटी को गोद में लेकर कुएं में छलांग लगा दी । गनीमत रही कि करीब 40 फीट गहरा यह कुआं सूखा था । इसमें नीचे काफी कचरा जमा था । इस वजह से महिला और बच्ची दोनों की ही जान बच गई । हालांकि , उन्हें काफी चोटें आई है ।
पुराने भट्टे के पास घर से करीब 500 मीटर दूर वार्ड नंबर 1 में पुराने भट्टे के पास यह महिला अपने घर से करीब 500 मीटर दूर इस कुएं में कूदी तो बच्ची की रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए । कुछ ही देर में पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची । फायर ऑफिसर सुरेश यादव खुद कुएं में रेस्क्यू टीम के साथ उतरे और महिला और उसकी बच्ची को स्ट्रेचर से बांधकर रस्सी की सहायता से खींचकर ऊपर ले आए । इसके बाद मां – बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।यह है पूरा मामला… 23 साल की महिला सुमन मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है ।
वह अपने पति दिनेश सैनी के साथ नाहर की ढाणी वार्ड नंबर 1 में रहती है । उनकी 1 साल की बेटी राधिका और साढ़े तीन साल का बेटा ऋषि है । दिनेश सैनी पंचर सुधारने की दुकान करता है । वह बुधवार सुबह अपने काम पर चला गया ।इसके बाद सुमन अपनी बेटी को गोद में लेकर घर से निकली । उसने बेटे को अकेला ही घर के कमरे में छोड़ दिया था । इसके बाद पुराने भट्टे के पास पहुंचकर कुएं में कूद गई । गनीमत रही कि बच्ची की रोने की आवाज सुनते ही ग्रामीण वहां आ गए और वक्त पर दोनों को बाहर निकालकर जान बचा ली गई । वरना दोनों मां – बेटी की जिंदगी को खतरा हो सकता था ।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।