कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी )कोरोना काल में पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने एवं सम्भावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा जिले भर में स्वस्थ पुलिस-स्वच्छ पुलिस अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत जिला मुख्यालय पर जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा द्वारा की गई थी।
इसी क्रम में वॉकथॉन कार्यक्रम के तहत रविवार को कोटपूतली सीओ सर्किल मुख्यालय पर चार थाना पुलिस के जवानों ने एएसपी रामकुमार कस्वां व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के साथ अल सुबह 6 बजे से करीब 5 किमी लम्बी दौड़ लगाई। पुलिसकर्मी पूतली रोड़ स्थित एएसपी कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां वन महोत्सव के तहत पौधारोपण के बाद वॉकथॉन का आयोजन नगर पालिका तिराहा से लेकर मुख्य चौराहा व पूतली कट होकर पुन: एएसपी कार्यालय तक किया गया। 5 किमी लम्बी दौड़ में अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई भी की। वहीं इसके बाद मोरीजावाला धर्मशाला में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए नारायणा अस्पताल जयपुर की ओर से हैल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कोटपूतली, सरूण्ड, पनियाला व प्रागपुरा थाना क्षेत्र के 130 जवानों की मेडीकल जांच की गई। एएसपी कस्वां ने बताया कि जिले भर में यह आयोजन जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा की पहल पर किया जा रहा है। कोरोना काल में बहुत से पुलिसकर्मी बीमार हुए। फ्रन्ट लाईन वॉरियर होने के कारण पुलिस की ड्युटी चुनौतियों से भरी हुई है। पुलिसकर्मी स्वस्थ व शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहें। साथ ही अन्य व्यसनों से भी दूर रहे। जिसके लिए उक्त अभियान की शुरूआत की गई है। 5 किमी की दौड़ में पुलिसकर्मियों ने बड़े ही जोश के साथ भाग लेते हुए अपने स्वस्थ होने व चुनौतियों के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। इस दौरान डीएसपी दिनेश कुमार यादव, कोटपूतली एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत, सरूण्ड एसएचओ नेमीचंद, पनियाला एसएचओ इन्द्राज सिंह व प्रागपुरा एसएचओ शिवशंकर चतुर्वेदी समेत पुलिस के जवान मौजुद थे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित