कोटपूतली (बीआर सैनी) स्थानीय एएसपी रामकुमार कस्वां को राजस्थान पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी डिस्क पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कस्वां ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में व्यवस्थाओं का कुशल संचालन करते हुए सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता के साथ निभाया।
उनकी पहल पर शुरू किये गये मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान से कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो पाया। साथ ही कोटपूतली से शुरू किया गया यह अभियान पहले जिला स्तर पर फिर राज्य स्तर पर राजस्थान सरकार द्वारा लागु किया गया। इसके अलावा लोगों को जागरूक कर जीवन रक्षा के साथ-साथ मर्डर, चोरी समेत विभिन्न गंभीर अपराधों की वारदातों का खुलासा करने, एनडीपीएस एक्ट में विशेष कार्यवाही व शराब तस्करों को पकडऩे के उत्कृष्ठ व सराहनीय कार्य के चलते स्वतंत्रता दिवस पर कस्वां को राजस्थान पुलिस एकादमी के निदेशक एडीजीपी राजीव शर्मा द्वारा डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कस्वां की उपलब्धि से पुलिसकर्मियों में उत्कृष्ठ कार्य करने की भावना बढ़ेगी। कस्वां की उपलब्धि जिले भर की पुलिस के लिए गौरव व सम्मान की बात है।
उल्लेखनीय है कि उन्हें पूर्व में भी गोल्फ खिलाड़ी के तौर पर अखिल भारतीय गोल्फ टुर्नामेंट में भी प्रथम आने पर वर्ष 2019 में डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना