शाहजहांपुर (केडीसी) नेपाल के पोखरा स्टेडियम मे 5 अगस्त से 10 अगस्त तक चल रही इंडो-नेपाल इन्टरनेशनल चैम्पियनशिप मे क्षेत्रिय एथलेटिक खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ राजस्थान एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता मे 3 हजार मीटर दौड मे गुगलकोटा निवासी उदयप्रताप सिंह पुत्र मामराज सिंह ने स्वर्ण पदक, अंकित यादव पुत्र सत्यवीर यादव निवासी शाहजहांपुर ने 10 हजार मीटर दौड मे स्वर्ण पदक, शेखर चौहान पुत्र बिजेन्द्र चौहान निवासी शाहजहांपुर ने रजत पदक, शाहजहांपुर निवासी संदीप राजपूत पुत्र बिजेन्द्र सिंह ने 3 हजार मीटर दौड मे रजत पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढाया है।
कोच संदीप मीणा के निर्देशन मे इन्टरनेशनल खेलने गये खिलाड़ियों का शाहजहांपुर पहुंचने पर क्षेत्रवाशियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शाहजहांपुर सरपंच वीरमती यादव, गुगलकोटा सरपंच श्याम सुन्दर यादव, उपसरपंच रतन सिंह, राजकुमार गुप्ता, आक्सफोर्ड स्कूल निदेशक गिर्राज यादव, रुपेश यादव, पंच महिपाल, बबलु फौजी, दीपक चौहान, जयवीर, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, सरपंच प्रतिनिधि ऋषि यादव, युवा नेता दीपक यादव, राजबीर गुर्जर, सैनी समाज उपाध्यक्ष भोलु सैनी, पवन राजपूत सहित बडी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।