कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) आज वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान युवा मोर्चा नारायणपुर मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कार्यालय मुंडावरा के सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश सैनी (लाठीवाला) की देखरेख में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद काढ़े का वितरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग स्टाफ को व पंचायत कार्यालय का स्टॉप को काढा़ पिलाया गया ।
आयुर्वेद काढ़े का निर्माण वैद्य ब्रजमोहन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच ने किया। इस मौके भारतीय सेना में पूर्व कैप्टन रहे बिड़दी चंद जाट,मुण्डावरा हल्का पटवारी हवा सिंह जी,उपसरपंच राजेंद्र प्रसाद जाट,औमप्रकाश सैनी कनिष्ठ सहायक,पंच विक्रम जाट,ग्राम विकास अधिकारी,बंशीधर गुर्जर सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।472 जनों ने आयुर्वेद काढा़ पिया। सैनी ने बताया कि मंच वसुंधरा राजे को आदर्श मानकर जनहित में जुटा है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।