बहरोड ( मयंक जोशी) इस कोरोना महामारी जैसी जानलेवा बिमारी एवं फैल रहे संक्रमण के बीच खोहर और बसई गांव के औषधालय में ग्रामीणों को संक्रमण से बचने के लिए चिकित्सक नहीं है।
खोहर सरपंच प्रतिनिधि जगराम ठेकेदार व बसई सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार मीणा सहित ग्रामीण योगेन्द्र सिंह राघव, अजित, दलीप कुमार, कृष्ण पंच , भूपेन्द्र पंच , महावीर ने बताया की खोहर और बसई में आयुर्वेदिक औषधालय मे विगत सप्ताह भर से चिकित्सक नहीं है ऐसे में ग्रामीण उपचार के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के पास उपचार के लिए जाना पड़ रहा है।
एक सप्ताह से औषधालय में कोई भी कर्मचारी नहीं होने के कारण औषधालय पूर्ण रूप से बंद है दोनों गांवों में एक एक ही आयुर्वेदिक औषधालय है जिसके कारण खोहर और बसई गांव में ग्रामीणों को मेडिकल सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। खोहर औषधालय में कार्यरत चिकित्सक को 17 तारीख से ही उंटोली चैक पोस्ट पर व बसई औषधालय में कार्यरत चिकित्सक को भगवाडी़ लगा रखा है। जिसके चलते ना तो गांव में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण हो रहा है और ना ही ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मिल रही है । चिकित्सक वापस खोहर गांव में लगाने के लिए ग्रामीण उपखंड अधिकारी व चिकित्सक अधिकारी से निवेदन भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दोनों गांवों के ग्रामीणों उच्च अधिकारियों से चिकित्सक लगाने मांग की है।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित