सवाईमाधोपुर (केडीसी) जिले के खण्डार कस्बे में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब बीती रात को लोगों ने मगरमच्छ को आबादी क्षेत्र में विचरण करते देखा। भारी भरकम मगरमच्छ को घनी आबादी क्षेत्र में विचरण करते देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्द को पकड़ने में सफलता हासिल की। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार खण्डार कस्बे की छापर कॉलोनी में बीती रात करीब आठ बजे खण्डार सवाईमाधोपुर मार्ग पर जंगल में स्थित तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ आ गया तथा एक दीवार के सहारे चिपक गया।
वहां से आवागमन कर रहे लोगों ने जब मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड़ गए। आबादी में मगरमच्छ आने की सूचना आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने लोगों को वहां से हटाया। बाद में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ के मुंह पर कपड़ा डालकर दो मुहा लकड़ी से दबाकर काफी प्रयासों के बाद पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद मगरमच्छ को जंगल के तालाब में सुरक्षित छोड़ दिया गया। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।