कोटपूतली(बिल्लूरामसैनी) रामसिंह पूरा उपली कोठी में ग्रामीणो द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।यहाँ पड़े कचरे का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की ओर अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत जी, थानाधिकारी दीलिप सिंह, ग्रामीणो की तरफ से लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव,सैनी सभा उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी,खेडकीभीरभान सरपंचपति धर्मेंद्र चौधरी , आदि के बीच वार्ता हुई जिस में आगामी 2 माह में पुराने पड़े हुये कचरे का निस्तारण कर दिया जायेगा !
इस दौरान महात्मा फुले बीग्रेड मीडिया प्रभारी राहुल सैनी, महावीर सूखा राम, पूरण, रामोतार, हंसराज पंच, सुन्दर,विनोद ज्ञानी, रामनिवास आदि ग्रामीण मौजूद थे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।