कोटपूतली।(बिल्लुराम सैनी) ‘सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम‘ इसी भावना को चरितार्थ करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर आओ साथ चलें संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने ग्राम सुदरपुरा (ढाढ़ा) में संस्था द्वारा तैयार किए गए केशव बाग में 100 पौधे लगाये। राष्ट्रीय संयोजक मित्तल ने कहा कि आज तेजी से पेड़ घट रहे है जो हमारे जीवन के लिए खतरा हैं। जिसे आज हम कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संस्था की ओर से सैकड़ों पेड़ लगाकर गांव में केशव बाग स्थापित किया गया था। कार्यकर्ताओं में सरपंच उमेश यादव, माजिद खान, महेश सैन, मुकेश पोसवाल, सचिन पोसवाल, भवानी सिंह, अजय, यशपाल, गिरधारी कुमावत, कैलाश मीना आदि उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा