कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) सरूण्ड थाना पुलिस ने लगभग पांच माह से फरार अवैध डोडा पोस्त तस्करी में वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी नेमीचन्द ने बताया कि 19 मार्च 2021 को पनियाला थाना अधिकारी द्वारा दौराने गस्त एक टाटा सफारी गाड़ी को चैक करने पर वाहन मे सवार तस्कर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गये थे। वाहन की तलाशी के दौरान अवैध डोडा पोस्त जब्त कर 20 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। इस पर एएसपी रामकुमार कस्वां के सुपरविजन व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी नेमीचन्द के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, इन्द्रजीत सिंह व अमित कुमार की गठित टीम द्वारा वाहन की काफी तलाश की गई। मुखबीर खास की सुचना पर वांछित वाहन स्वामी प्रिंस पुत्र ओमप्रकाश सैन निवासी जांलधर पंजाब को गिरफ्तार किया। वहीं थाना प्रभारी नेमीचन्द ने बताया कि 04 अगस्त को थाने पर पोक्सो एक्ट के दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए वांछित विधि से संघर्ष किशोर को भी निरूद्व किया है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।